फ़ॉलोअर

बुधवार, 1 मई 2019

नवगीत - 4 - श्रीकृष्ण तिवारी

Image result for हुकुम के गुलाम
कुछ के रुख दक्षिण 
कुछ वाम 
सूरज के घोड़े हो गए 
बेलगाम 

थोड़ी- सी तेज हुई हवा 
और हिल गई सड़क 
लुढ़क गया शहर एक ओर 
ख़ामोशी उतर गई केंचुल -सी 
माथे के उपर बहने लगा 
तेज धार पानी सा शोर 
अफ़वाहों के हाथों 
चेक की तरह भूनने लग गई 
आवारा सुबह और शाम 

पत्थर को चीरती हुई सभी 
आवाज़ें कहीं गईं मर 
गरमाहट सिर्फ राख की 
जिन्दा है इस मौसम भर 
ताश -महल फिर बनने लग गया 
चुस्त लगे होने फिर 
हुकुम के गुलाम |


1 टिप्पणी: