खुल गई नाव -अज्ञेय
खुल गई नाव
घिर आई संझा, सूरज
डूबा सागर-तीरे।
धुंधले पड़ते से जल-पंछी
भर धीरज से
मूक लगे मंडराने,
सूना तारा उगा
चमक कर
साथी लगा बुलाने।
तब फिर सिहरी हवा
लहरियाँ काँपीं
तब फिर मूर्छित
व्यथा विदा की
जागी धीरे-धीरे।
-अज्ञेय
चित्र गूगल से साभार
बहुत सुन्दर
जवाब देंहटाएंसादर
जी सहृदय आभार .....प्रतिक्रया देने के लिए ..सादर
हटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंअत्यंत सुन्दर रचना रविंद्र जी ।
जवाब देंहटाएं