गुरुवार, 2 मई 2019

मैंने पूछा - भवानीप्रसाद मिश्र

Related image
मैंने पूछा
तुम क्यों आ गई
वह हँसी

और बोली
तुम्हें कुरूप से
 बचाने के लिए 

कुरूप है
ज़रुरत से ज़्यादा
धूप

मैं छाया हूँ
ज़रूरत से ज़्यादा धूप 
कुरूप है ना?
Image result for मैंने पूछा / भवानीप्रसाद मिश्र

1 टिप्पणी: