शुक्रवार, 5 अप्रैल 2019

दिल में ना हो ज़ुर्रत तो मोहब्बत नहीं मिलती - निदा फ़ाज़ली

Related image
दिल में ना हो ज़ुर्रत तो मोहब्बत नहीं मिलती
ख़ैरात में इतनी बड़ी दौलत नहीं मिलती

कुछ लोग यूँ ही शहर में हमसे भी ख़फा हैं
हर एक से अपनी भी तबीयत नहीं मिलती

देखा था जिसे मैंने कोई और था शायद
वो कौन है जिससे तेरी सूरत नहीं मिलती

हँसते हुए चेहरों से है बाज़ार की ज़ीनत
रोने को यहाँ वैसे भी फुरसत नहीं मिलती
Image result for दिल में ना हो ज़ुर्रत तो मोहब्बत नहीं मिलती
- निदा फ़ाज़ली



2 टिप्‍पणियां: