गुरुवार, 4 अप्रैल 2019

आस होगी न आसरा होगा - बशीर बद्र

Image result for आस होगी न आसरा होगा
आस होगी न आसरा होगा
आने वाले दिनों में क्या होगा

मैं तुझे भूल जाऊँगा इक दिन
वक़्त सब कुछ बदल चुका होगा

नाम हम ने लिखा था आँखों में
आँसुओं ने मिटा दिया होगा

आसमाँ भर गया परिंदों से
पेड़ कोई हरा गिरा होगा

कितना दुश्वारथा सफ़र उस का
वो सर-ए-शाम सो गया होगा
Related image
- बशीर बद्र


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें