मंगलवार, 12 मार्च 2019

कोई हँस रहा है कोई रो रहा है - अकबर इलाहाबादी

Image result for कोई हँस रहा है कोई रो रहा है
कोई हँस रहा है कोई रो रहा है
कोई पा रहा है कोई खो रहा है

कोई ताक में है किसी को है गफ़लत
कोई जागता है कोई सो रहा है

कहीँ नाउम्मीदी ने बिजली गिराई
कोई बीज उम्मीद के बो रहा है

इसी सोच में मैं तो रहता हूँ 'अकबर'
यह क्या हो रहा है यह क्यों हो रहा है
Image result for कोई हँस रहा है कोई रो रहा है
- अकबर इलाहाबादी

चित्र - गूगल से साभार 


9 टिप्‍पणियां:

  1. अजीब भूलभुलैया है ये जिंदगी ।
    उम्दा बेहतरीन ।

    जवाब देंहटाएं
  2. कहीँ नाउम्मीदी ने बिजली गिराई
    कोई बीज उम्मीद के बो रहा है
    बहुत लाजवाब...
    वाह!!!

    जवाब देंहटाएं
  3. कहीं नाउम्मीदी ने बिजली गिराई
    कोई बीज उम्मीद के बो रहा है

    सफ़र बदस्तूर चल रहा है ! वाह !

    जवाब देंहटाएं
  4. बेहद खूबसूरत ग़ज़ल ...., जिन्दगी का फलसफा बयान करता सृजन ।

    जवाब देंहटाएं
  5. आपकी लिखी रचना "मुखरित मौन में" शनिवार 16 मार्च 2019 को साझा की गई है......... https://mannkepaankhi.blogspot.com/ पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. "मुखरित मौन में" इस रचना को संकलित करने के लिए आभार .....सादर

      हटाएं