शनिवार, 2 मार्च 2019

सोचना ही फ़ज़ूल है शायद - राजेन्द्र टोकी

Image result for किस क़दर चुभ रहा हूँ मैं सबको
सोचना ही फ़ज़ूल है शायद
ज़िन्दगी एक भूल है शायद

हर नज़ारा दिखाई दे धुँधला
मेरी आँखों पे धूल है शायद

इक अजब -सा सुकून है दिल में
आपका ग़म क़ुबूल है शायद

दिस्ती प्यार दुश्मनी नफ़रत
यूँ लगे सब फ़ज़ूल है शायद

किस क़दर चुभ रहा हूँ मैं सबको
मेरे दामन में फूल है शायद
Image result for राजेन्द्र टोकी
- राजेन्द्र टोकी


चित्र - गूगल से साभार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें