मंगलवार, 7 मई 2019

प्रार्थना बनी रही - गोपाल सिंह नेपाली

Image result for vibhajan
रोटियाँ ग़रीब की प्रार्थना बनी रही 
एक ही तो प्रश्न है रोटियों की पीर का 
पर उसे भी आसरा आँसुओं के नीर का 
राज है ग़रीब का ताज दानवीर का 
तख़्त भी पलट गया कामना गई नहीं 
रोटियाँ ग़रीब की प्रार्थना बनी रही 
Image result for vibhajan
चूम कर जिन्हें सदा क्राँतियाँ गुज़र गईं 
गोद में लिये जिन्हें आँधियाँ बिखर गईं 
पूछता ग़रीब वह रोटियाँ किधर गई 
देश भी तो बँट गया वेदना बँटी नहीं 
रोटियाँ ग़रीब की प्रार्थना बनी रही
Image result for प्रार्थना बनी रही / गोपाल सिंह नेपाली

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें