शनिवार, 20 अप्रैल 2019

बताता जा रे अभिमानी! - महादेवी वर्मा

Image result for बताता जा रे अभिमानी! / महादेवी वर्मा
बताता जा रे अभिमानी!

कण-कण उर्वर करते लोचन
स्पन्दन भर देता सूनापन
जग का धन मेरा दुख निर्धन
तेरे वैभव की भिक्षुक या
कहलाऊँ रानी!
बताता जा रे अभिमानी!

दीपक-सा जलता अन्तस्तल
संचित कर आँसू के बादल
लिपटी है इससे प्रलयानिल,
क्या यह दीप जलेगा तुझसे
भर हिम का पानी?
बताता जा रे अभिमानी!

चाहा था तुझमें मिटना भर
दे डाला बनना मिट-मिटकर
यह अभिशाप दिया है या वर;
पहली मिलन कथा हूँ या मैं
चिर-विरह कहानी!
बताता जा रे अभिमानी!
Image result for बताता जा रे अभिमानी! / महादेवी वर्मा
- महादेवी वर्मा


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें