शनिवार, 23 मार्च 2019

रोम-रोम में सावन मुसकाने लगा - धनंजय सिंह

तुमने मेरे मन को ऐसे छू दिया
गानवती ज्यो कोई छू दे , सोये हुए सितार को
गूंगा मन जय-जयवंती गाने लगा ।

जाने क्या था 
ढाई आखर नाम में 
गति ने जन्म ले लिया
पूर्ण विराम में

रोम-रोम में सावन मुसकाने लगा ।

खुली हँसी के
ऐसे जटिल मुहावरे
कूट पद्य जिनके आगे 
पानी भरे

प्रहेलिका-संकेतक भटकाने लगा ।

बिम्ब-प्रतीक न जिसका
चित्रण कर सकें
वर्ग-पहेली जिसे न हम
हल कर सकें

कोई मन को ऐसा उलझाने लगा ।
Image result for  धनंजय सिंह
- धनंजय सिंह

चित्र - रवीन्द्र भारद्वाज


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें