गुरुवार, 7 मार्च 2019

अजनबी - दीप्ति नवल

Image result for साथ-साथ चलना
अजनबी रास्तों पर
पैदल चलें
कुछ न कहें

अपनी-अपनी तन्हाइयाँ लिए
सवालों के दायरों से निकलकर
रिवाज़ों की सरहदों के परे
हम यूँ ही साथ चलते रहें
कुछ न कहें
चलो दूर तक

तुम अपने माजी का
कोई ज़िक्र न छेड़ो
मैं भूली हुई
कोई नज़्म न दोहराऊँ
तुम कौन हो
मैं क्या हूँ
इन सब बातों को
बस, रहने दें

चलो दूर तक
अजनबी रास्तों पर पैदल चलें।

Image result for अजनबी रास्तों पर पैदल चलें।
- दीप्ति नवल

चित्र - गूगल से साभार 


1 टिप्पणी: