शनिवार, 16 मार्च 2019

हम इश्क़ में बरबाद हैं - राजा मेंहदी अली खान

Image result for हम इश्क़ में बरबाद हैं
हम इश्क़ में बरबाद हैं बरबाद रहेंगे
दिल रोयेगा तेरे लिए आँसू न बहेंगे

सीने में छुपा रखेंगे हम राज़-ए-मुहब्बत
हम राज़-ए-मुहब्बत
ऐ जान-ए-वफ़ा तुझ से मुहब्बत न करेंगे
तुझे रुसवा न करेंगे
हम बरबाद रहेंगे...

क़िसमत से शिक़ायत है गिला तुझ से नहीं है
गिला तुझ से नहीं है
तू ने जो दिय दर्द वो हँस हँस के सहेंगे
हम बरबाद रहेंगे ...

ढूँढेंगी न अब तुझ को ये बेनूर निगाहें
ये बेनूर निगाहें
तू सामने भी आए तो देखा न करेंगे
हम बरबाद रहेंगे...
Image result for राजा मेहँदी अली खान
- राजा मेंहदी अली खान

चित्र - गूगल से साभार 


1 टिप्पणी: