गुरुवार, 21 फ़रवरी 2019

तुम हर बार आती हो एकांत में - ध्रुव शुक्ल

Related image
तुम हर बार आती हो एकांत में
जैसे पानी में उठती है तरंग
जैसे घोंसले में लौटती है चिड़िया
तुम नदी की धार होकर मुझे गुदगुदाती हो
मैं चित्र होकर डोलने लगता हूँ
अपने ही हृदय में तुम्हारे साथ
बहुत गहरे महसूस करता हूँ तुम्हारी धारा
पेड़ की तरह जड़ों में
Image result for ध्रुव शुक्ल
- ध्रुव शुक्ल


2 टिप्‍पणियां: