मंगलवार, 12 फ़रवरी 2019

कविता की ज़रूरत - कुंवर नारायण

Image result for कविता की ज़रूरत

बहुत कुछ दे सकती है कविता 
क्यों कि बहुत कुछ हो सकती है कविता
ज़िन्दगी में 

अगर हम जगह दें उसे 
जैसे फलों को जगह देते हैं पेड़
जैसे तारों को जगह देती है रात 

हम बचाये रख सकते हैं उसके लिए 
अपने अन्दर कहीं 
ऐसा एक कोना 
जहाँ ज़मीन और आसमान 
जहाँ आदमी और भगवान के बीच दूरी 
कम से कम हो ।

वैसे कोई चाहे तो जी सकता है 
एक नितान्त कवितारहित ज़िन्दगी 
कर सकता है 
कवितारहित प्रेम
Image result for कविता की ज़रूरत
- कुंवर नारायण


1 टिप्पणी: