सोमवार, 17 दिसंबर 2018

लड़की - संजय अलंग


गूगल से साभार 

चाँद पर एक लड़की हैं
तुमने देखा ?
मैंने देखा है
उससे बातें की
उसे पत्र लिखा
उत्तर आया
तुम तो पृथ्वी के हो
उसे ही तो छोड़कर
हम अलग हुए थे
- संजय अलंग 

2 टिप्‍पणियां: